SSC CHSL Recruitment 2024 |एसएससी एलडीसी और JSA भर्ती, कुल पद 3712

आज के इस लेख में आप जानेगें “SSC CHSL Recruitment 2024” की एसएससी ने एक शोर्ट नोटिफेशन जारी किया है जिसमें एलडीसी और ASJ जूनियर असिस्टेंट के रिक्त पदों पर नोटिफेशन जारी किया हैं | जिसमें कुल रिक्त पदों की संख्या 3712 है तो अगर आप ऑनलाइन जॉब सर्च कर रहे थे तो ये मौखा आपके लिए खास है तो इस भर्ती से सम्बंधित सभी प्रमुख जानकरी इस लेख में आपको हिंदी में मिलने वाली हैं |

मत्वपूर्ण तिथियाँ शुल्क विवरण
ऑनलाइन आवेदन शुरू :- 08 अप्रेल 2024
अंतिम तिथि :- 07 मई 2024
भुगतान की अंतिम तिथि :- 08 मई 2024
फॉर्म संशोधन की तिथि :-10-11/05/2024
प्रवेश पत्र :- Jene/July
परीक्षा तिथि :-
सामान्य/EWS : 100 रूपए
OBC/MBC : 100 रूपए
SC/ST : 00 रूपए
सभी वर्ग की महिलाऐं : फ्री रूपए
भुगतान प्रकार :- इस फॉर्म का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग,UPI द्वारा किया जायेगा |

SSC CHSL Recruitment 2024 | एसएससी एलडीसी और जूनियर असिस्टेंट भर्ती

एसएससी एलडीसी और जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए आयु सीमा विवरण :

निम्नतम आयु ::18 वर्ष

अधिकतम आयु सीमा : 27 वर्ष

छुट : आयु में छुट के लिए आपको नोटिफेशन देखना होगा जो इस न्यूज़ के बॉक्स में यूआरएल वाले में मिल जायेगा |

SSC CHSL की शैक्षणिक योग्यता :

LDC AND JSA जूनियर असिस्टेंट : 12 पास किसी भी विषय में |

DEO (DATA ENTRY Operator) :- 12 पास PCM

रिक्त पदों की कुल संख्या :- 3712

हस्ताक्षर और सिग्नचर निर्देश :-

फोटो सिग्नचर
1. फोटो हाल का खींचा ही लगाए |
2. फोटो का बैकग्राउंड हल्के रंग का होना चाहिए |
3. फोटो का साइज कम से कम 18 केबी एवं अधिकतम 50 केबी तक ही हो
1.सिग्नेचर नील पेन के होने चाहिए |
2. हस्ताक्षर सादा या सफ़ेद कागज पर ही करें |
2. सिग्नेचर का साइज 10 केबी से 20 केबी के बीच का होना चाहिए |

एसएससी CHSL का फॉर्म भरने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट :-

  • 10 वी अंकतालिका
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • 12 पास मार्कशीट
  • फोटो और सिग्नचर
  • लाइव फोटो

ये भर्ती भी देखें :: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी | SSC GD CONSTABLE Bharti 2024

SSC CHSL भर्ती ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें ?

  • सबसे पहले तो आप “SSC” अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ |
  • अब अगर आप पहली बार फॉर्म भर रहे है तो OTR करें | अन्य था लॉग इन करें
  • अब अपनी सभी जानकारी सही -सही भरें |
  • अब अपना नवीनतम फोटो और सिग्नचर अपलोड करें |
  • अब आपको SUBMIT बटन पर क्लिक करना हैं |
ऑनलाइन फॉर्म में काम आने वाले लिंक्स एवं यूआरएल :-
ऑनलाइन आवेदन यहाँ से फॉर्म भरें
प्रवेश पत्र डाउनलोडयहाँ से डाउनलोड करें
अधिकारिक विज्ञप्ति यहाँ से देखें
हमसे फेसबुक पर फॉलो करें FACEBOOK
अपने WhatsApp पर रोज रोजगार ख़बर पाए WhatsApp
X पर फॉलो करें यहाँ से जुड़े
अधिकारिक वेबसाइट यहाँ से जाएँ

एसएससी CHSL भर्ती के फॉर्म कब से शुरू होंगे ?

फॉर्म 08 अप्रेल 2024 इ शुरू हो गए हैं |

एसएससी सीएचएसएल फॉर्म की अंतिम तिथि क्या हैं ?

फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 07 मई 2024 हैं |

फॉर्म भरने का लिंक क्या हैं ?

एसएससी का फॉर्म भरने का लिंक ये रहा |

https://ssc.gov.in/loginhttps://ssc.gov.in/login

ssc chsl bharti iamge
अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *