DSSSB Recruitment For Peon || दिल्ली में चपरासी पदों पर भर्ती का नोटिफेशन जारी , कुल पद 236

दिल्ली सरकार और Delhi Subordinate Services Selection Board विभाग ने चपरासी और प्रोसेसर सर्वर पदों पर नोटिफेशन जारी कर दिया है | DSSSB Recruitment For Peon 2024 अगर आप चपरासी और प्रोसेसर सर्वर पदों पर आवेदन करना चाहते है तो आप सिर्फ और सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं | जिसके के लिए कुछ शर्ते है जैसे शैक्षणिक योग्यता, उम्र इत्यादी है जिनको हम नीचे विस्तार से जानेगें |

DSSSB Recruitment For Peon 2024

मत्वपूर्ण तिथियाँ शुल्क विवरण
आवेदन शुरू तिथि :: 20 मार्च 2024
फॉर्म अंतिम तिथि :: 18 अप्रेल 2024
भुगतान की अंतिम तिथि :: 18 अप्रेल 2024
परीक्षा तिथि ::
प्रवेश पत्र ::
Gen./EWS/OBC :: 100 रूपए
ST/SC/PwBD/Ex. SM :: 00 रूपए
सभी वर्ग की महिलाऐं :: 00 रूपए
भुगतान ऑनलाइन SBI epay द्वारा किया जायेगा | इसका भुगतान ऑफलाइन नहीं मान्य किया जायेगा |

DSSSB Peon भर्ती में आयु सीमा क्या हैं ?

निम्नतम आयु :: 18 वर्ष

अधिकतम आयु :: 27 वर्ष

आयु में छुट :: पूरा नोटिफेशन देखें |

डीएसएसएसबी चपरासी और प्रोसेसर सर्वर भर्ती में शैक्षणिक योग्यता क्या हैं ?

चपरासी 10 वी पास
प्रोसेसर सर्वर 10 वी पास साथ में ड्राइविंग लाइसेंस साथ ही 2 साल अनुवभ अनिवार्य है |

DSSSB Selection Process क्या हैं ?

  • सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी
  • लिखित परीक्षा में पास होने वालों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा |
  • DV के बाद मेडिकल होगा |

DSSSB MTS के 567 पदों पर निकली भर्ती 2024

डीएसएसएसबी चपरासी भर्ती का फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें ?

  • सबसे पहले आपको DSSSB की अधिकारिक वेबसाइट https://dsssbonline.nic.in/ पर जाना होगा |
  • उसके बाद आपको Click For Registration पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको आपनी बेसिक जानकारी भरनी होंगी जैसे नाम, पता, पिता का नाम इत्यादी
  • अपनी सभी जानकारी सही-सही भरने के Submit बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपको रजिस्टेशन नंबर से लॉग इन करना हैं |
  • अब अपना फोटो और सिग्नचर अपलोड करदें |

डीएसएसएसबी चपरासी भर्ती से सम्बंधित यूआरएल एंड लिंक्स :-

ऑनलाइन आवेदन यहाँ से रजिस्टेशन करें
लॉग इन लॉग इन
नोटिफेशन यहाँ से देखें
अधिकारिक वेबसाइट यहाँ से जाएँ
हमसे whatsapp पर जुड़ें WHATSAPP
DSSSB Recruitment For Peon bharti image
अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *