IBPS Recruitment 2024 | आईबीपीएस भर्ती ,कुल पद 7145, अंतिम तिथि,योग्यता

IBPS Recruitment 2024 का नोटिफेशन जारी कर दिया हैं | जिसमें आप भारतीय बैंकिंग में अपना करियर बना सकते हैं | तो अगर आप आईबीपीएस में अपना करियर बनाना चाहते है तो ये जानकारी आपके लिए हैं |

ibps recruitment image

IBPS क्या हैं ?

आईबीपीएस का फुल फॉर्म तो “Institute Of Banking Personnel Selection” होता हैं | जो एक स्वतंत्रत संस्था है जो अन्य एवं बैंकिंग संस्थानों को कर्मचारी मूल्याकन ,चयन,भर्ती का कार्य करती हैं |

आईबीपीएस में फॉर्म भरने की अंतिम तिथि एवं फीस विवरण ::

मत्वपूर्ण तिथियाँ शुल्क विवरण
ऑनलाइन आवेदन शुरू :- 27 मार्च 2024
अंतिम तिथि :- 12 अप्रेल 2024
भुगतान की अंतिम तिथि :- 12 अप्रेल 2024
फॉर्म संशोधन की तिथि :-
प्रवेश पत्र :- मई 2024
परीक्षा तिथि :- मई 2024
सामान्य/EWS : 750 रूपए
OBC/MBC : 450 रूपए
SC/ST : 450 रूपए
सभी वर्ग की महिलाऐं : 450 रूपए
भुगतान प्रकार :- इस फॉर्म का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग,UPI द्वारा किया जायेगा |

IBPS Recruitment 2024 | एक और नई भर्ती आईबीपीएस विभाग में |

ये भर्ती भी देखें :: बृज यूनिवर्सिटी एग्जाम फॉर्म 2024 अंतिम तिथि,फीस | Brij University Exam Form

IBPS आयु सीमा,शैक्षणिक योग्यता, अनुवभ की सम्पूर्ण जानकारी :

www.sarkariround.com
क. संख्या पद आयु (01/03/2024)शैक्षणिक योग्यता अनुवभ योग्यता
1 Professorन्यूनतम : 47 वर्ष
अधिकतम : 55 वर्ष
Ph.D या समकक्ष में डिग्री 12 वर्ष
2Assistant General Managerन्यूनतम :: 35 वर्ष
अधिकतम :: 50 वर्ष
स्नातक/Master’s
में डिग्री
10 वर्ष
3Research Associatesन्यूनतम :: 23 वर्ष
अधिकतम :: 30 वर्ष
पोस्ट ग्रेजुएशन 55 % कके साथ1 वर्ष
4हिंदी ऑफीसर न्यूनतम :: 23 वर्ष
अधिकतम :: 30 वर्ष
स्नातक पास हिंदी और अग्रेजी विषय के साथ 1 वर्ष
5Deputy Manager – Accounts (CA)न्यूनतम :: 23 वर्ष
अधिकतम :: 30 वर्ष
Chartered
Accountant
1 वर्ष
6Analyst Programmers
ASP.NET
न्यूनतम :: 23 वर्ष
अधिकतम :: 30 वर्ष
कंप्यूटर इंजीनियरिंग डिग्री3 वर्ष
7 Analyst Programmer
PYTHON
न्यूनतम :: 23 वर्ष
अधिकतम :: 30 वर्ष
कंप्यूटर इंजीनियरिंग डिग्री 3 वर्ष
विस्तुत जानकारी के लिए विज्ञप्ति जरुर देखें क्योकी यहाँ शैक्षणिक योग्यता की जानकारी शोर्ट में दी गई हैं |

IBPS भर्ती के लिए हस्ताक्षर और सिग्नचर निर्देश :-

फोटो सिग्नचर
1. फोटो हाल का खींचा ही लगाए |
2. फोटो का बैकग्राउंड हल्के रंग का होना चाहिए |
3. फोटो का साइज कम से कम 18 केबी एवं अधिकतम 50 केबी तक ही हो
1.सिग्नेचर नील पेन के होने चाहिए |
2. हस्ताक्षर सादा या सफ़ेद कागज पर ही करें |
2. सिग्नेचर का साइज 10 केबी से 20 केबी के बीच का होना चाहिए |

IBPS Recruitment (आईबीपीएस) का फॉर्म कैसे भरें ?

  • सबसे पहले तो IBPS की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ |
  • अब रजिस्टेशन आप्शन पर क्लिक करें |
  • अब अपनी सभी जानकारी सही सही भरें | जैसे नाम,पिता का नाम,DOB इत्यादी |
  • अब पेमेंट करें | और फॉर्म सबमिट कर दें |
ऑनलाइन फॉर्म में काम आने वाले लिंक्स एवं यूआरएल :-
ऑनलाइन आवेदन यहाँ से फॉर्म भरें
प्रवेश पत्र डाउनलोडयहाँ से डाउनलोड करें
अधिकारिक विज्ञप्ति यहाँ से देखें
हमसे फेसबुक पर फॉलो करें FACEBOOK
अपने WhatsApp पर रोज रोजगार ख़बर पाए WhatsApp
X पर फॉलो करें यहाँ से जुड़े
अधिकारिक वेबसाइट यहाँ से जाएँ
अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *