REET 2025 नोटिफिकेशन जारी: आवेदन कैसे करें, पात्रता, परीक्षा तिथि

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है! यह उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो राजस्थान में शिक्षक बनने का सपना देखते हैं। REET परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आप राजकीय विद्यालयों में शिक्षक के रूप में नियुक्त हो सकते हैं।

क्या है REET परीक्षा?

REET परीक्षा राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों का चयन किया जाता है। परीक्षा में सामान्य ज्ञान, शिक्षण योग्यता और बाल विकास जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।और इस बार परीक्षा 5 आप्शन वाली OMR शीट में आप्शन आयेंगे |

मत्वपूर्ण तिथियाँ शुल्क विवरण
ऑनलाइन आवेदन शुरू :- 16/12/2024
अंतिम तिथि :- 15/01/2025
भुगतान की अंतिम तिथि :- 15/01/2025
फॉर्म संशोधन की तिथि :-
प्रवेश पत्र :- 19/02/2025
परीक्षा तिथि :- 27/02/2025
सामान्य/EWS/OBC : 550/-
OBC/MBC : 550/-
SC/ST : 550/-
सभी वर्ग की महिलाऐं : 550/-
BOTH Form Fee : 750/-
भुगतान प्रकार :- इस फॉर्म का भुगतान ऑनलाइन ईमित्र , डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग,UPI द्वारा किया जायेगा |

राजस्थान REET 2025: पात्रता, सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, और अधिक

आयु सीमा विवरण ::

लागू नहीं है इस भर्ती में |

शैक्षणिक योग्यता ::

  1. कक्षा 1 से 5 तक (लेवल – I)

किसी मान्यताप्राप्त विद्यालय से 12 पास 50 प्रतिशत अंको से साथ की BSTC या प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 2 वर्षीय डिप्लोमा |

2. कक्षा 6 से 8 तक (लेवल – II)

किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक एवं स्नातकोत्तर पास 50 प्रतिशत अंको से साथ से बी.एड. या प्रारंभिक शिक्षा 2 वर्षीय डिप्लोमा |

हस्ताक्षर और सिग्नचर निर्देश :-

फोटो सिग्नचर
1. फोटो हाल का खींचा ही लगाए |
2. फोटो का बैकग्राउंड हल्के रंग का होना चाहिए |
3. फोटो का साइज कम से कम 20 केबी एवं अधिकतम 50 केबी तक ही हो
1.सिग्नेचर नील पेन के होने चाहिए |
2. हस्ताक्षर सादा या सफ़ेद कागज पर ही करें |
2. सिग्नेचर का साइज 20 केबी से 50 केबी के बीच का होना चाहिए |

ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें ?

ऑनलाइन फॉर्म में काम आने वाले लिंक्स एवं यूआरएल :-
ऑनलाइन आवेदन यहाँ से फॉर्म भरें
प्रवेश पत्र डाउनलोडयहाँ से डाउनलोड करें
अधिकारिक विज्ञप्ति यहाँ से देखें
हमसे फेसबुक पर फॉलो करें FACEBOOK
अपने WhatsApp पर रोज रोजगार ख़बर पाए WhatsApp
X पर फॉलो करें यहाँ से जुड़े
अधिकारिक वेबसाइट यहाँ से जाएँ

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *