MSBU Admit Card जारी 2024 | Brij University का Admit Card Download कैसे करें ?

महारजा सूरजमल बृज यूनिवर्सिटी MSBU Admit Card 2024 जारी हो चुके है | तो अगर आपने इस साल बृज यूनिवर्सिटी से परीक्षा फॉर्म भरा है या आप बृज विश्वविद्यालय में पढ़ रहे है तो आपको बता दे की इसके प्रवेश पत्र जारी हो चुके है | तथा वार्षिक परीक्षा देने के लिए आपको प्रवेश पत्र की जरूरत पड़ेगी |

MBSU ADMIT CARD TITLE IMAGE

तो अगर आप अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करना चाहते है और आप इसके बारे में नहीं जानते तो आज के इस आर्टिकल में हम आपकी मदद करेंगे |

MSBU Admit Card 2024 जारी | Brij University का Admit Card Download कैसे करें ?

महाराजा सूरजमल बृज यूनिवर्सिटी (Maharaja Surajmal Brij University) के प्रवेश पत्र 2024 डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  1. MSBU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. वेबसाइट के मुखपृष्ठ पर, “Importent Link” बॉक्स में।
  3. अब आपको एक लिंक या बटन दिखाई देगा जिस पर “प्रवेश पत्र डाउनलोड करें” या “MAIN EXAMINATION ADMIT CARD 2024” लिखा होगा।
  4. इस लिंक या बटन पर क्लिक करें।
  5. अब आपको “CLICK To DOWNLOAD” का लिंक दिखेगा उस पे क्लिक करें |
  6. अब एक न्यू tab ओपन होगा उसमें आपको अपना “फॉर्म नंबर” टाइप करना हैं |
  7. FORM नंबर टाइप करने के बाद “SHOW ADMIT CARD” बटन पर क्लिक करें।
  8. प्रवेश पत्र आपके कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा।

यदि आपको इस प्रक्रिया में किसी भी समस्या का सामना करना पड़ता है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते है |

महाराजा सूरजमल यूनिवर्सिटी मुख्य परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का विडियो देखें :

MSBU ADMIT CARD Download करने की वेबसाइट का लिंक क्या हैं ?

प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक :: https://msbuexam.in/

बृज यूनिवर्सिटी की वर्ष 2024 की वार्षिक परीक्षा कब शुरू होगी ?

Brij Univrsity की वार्षिक परीक्षा 19 मार्च से शुरू हो गई है |

मत्वपूर्ण लिंक्स एवं यूआरएल :-

प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक यहाँ क्लिक करें
परीक्षा टाइम टेबल विज्ञप्ति यहाँ क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइट यहाँ से जाएँ
अन्य ख़बर के लिए सरकारी राउंड
हमसे whatsapp पर जुड़ें WhatsApp
अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *