Rajsthan (PTET) प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट एवं बीएड फॉर्म शुरू 2024

Rajasthan PTET प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट एंड B.Ed के फॉर्म शुरू हो गए है | तो अगर आप एक शिक्षक बनने का सपना देखते है तो आपके लिए पहली सीडी है सपने को पूरा करने की यानी की आपको बीएड करनी होगी | जिसके लिए आपको PTET का टेस्ट पास करना होगा |

तो अगर आप भी एक टीचर बनना चाहते है तो आप नीचे दिए गए सभी शर्तो को पूरा करते हुए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है | जैसे योग्यता, आयु सीमा,इत्यादी |

बीएड की अंतिम तिथि क्या है ? | BED की फीस कितनी हैं ?

मत्वपूर्ण तिथियाँ शुल्क विवरण
ऑनलाइन फॉर्म शुरू :: 06 मार्च 2024
आवेदन की अंतिम तिथि :: 15अप्रेल 2024 (DE)
आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि :: 15 अप्रेल 2024
प्रवेश पत्र :: 1 जून 2024
परीक्षा तिथि :: 09 जून 2024
सामान्य वर्ग/ OBC/ EWS : 500 रूपए
ST/SC : 500 रूपए
सभी वर्ग की महिलाए : 500 रूपए
भुगतान ऑनलाइन किया जायेगा जो ईमित्र, CSC,UPI,नेट बैंकिंग के द्वारा किया जायेगा |

बीएड PTET का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट |

  • 10+2 पास मार्कशीट || 2 साल बीएड के लिए स्नातकोत्तर की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल पता
  • फोटो और सिग्नचर
  • जाति प्रमाण पत्र

बीएड का फॉर्म भरने के लिए शैक्षणिक योग्यता

2 वर्षीय बीएड 4 वर्षीय बीएड ( BA Bed, BSc BED, B BED)
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय स्नातक एवं स्नातकोत्तर पास ( BA,बीएससी,बी कॉम)किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12 पास
सामान्य वर्ग/ EWS 50% अंक | OBC/SC/ST 45%सामान्य वर्ग/ EWS 50% अंक | OBC/SC/ST 45%

Rajasthan PTET बीएड का फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें ?

  • सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट जाएँ |
  • अब अपना “Course” चुने | जैसे 2 वर्ष वाला या 4 वर्ष वाला |
  • अब आपको Fill Application Form पर क्लिक करना हैं |
  • अब अपनी बैसिक डिटेल्स भरें | अपना नाम,पिता का नाम पेमेंट मोड़ इत्यादी |
  • अब अपना फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें |
  • अब अपने पुरे फॉर्म का प्रेवियु करें |
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें |
PTET VMOU के मत्वपूर्ण लिंक्स एवं यूआरएल ::
ऑनलाइन आवेदनयहाँ क्लिक करें
तिथि बढ़ने का नोटिफेशन यहाँ से देखें
अधिकारिक विज्ञप्ति यहाँ से देखें
अधिकारिक वेबसाइट यहाँ से जाएँ
हमसे whatsapp पर जुड़ें यहाँ से जुड़ें

VMOU PTET BED की Last Date क्या हैं ?

बीएड ptet की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है जो की 15 अप्रेल 2024 हो गई हैं |

बीएड 2 वर्ष की अंतिम तिथि क्या हैं ?

अंतिम तिथि 15 अप्रेल 2024 है |

बीएड 2 वर्ष के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या हैं ?

स्नातक पास किसी भी विश्वविद्यालय से | जैसे BA,Bsc, B,com

rajasthan ptet form iamge
अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *