Rajasthan Common Eligibility Test (CET) Lavel Graduation Notification Out 2024

स्टूडेंट के लिए खुश ख़बरी आई है Rajasthan Common Eligibility Test (CET) Level Graduation Notification Out 2024 हो गया है | तो अगर आप एक बहतर sarkari जॉब की तलाश में थे तो ये मोखा आपके लिए है क्योकि राजस्थान के बोर्ड RSSB बोर्ड ने CET का नोटिफेशन जारी कर दिया हैं |

cet Common Eligibility Test

तो आगे इस पोस्ट में आप जानेंगे के CET क्या है, CET पेपर कब लगेगा ?, ये क्सिके लिए जरुरी हैं |

Rajasthan Common Eligibility Test (CET) Level Graduation Notification Out 2024

समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) 2024

सीईटी की मत्वपूर्ण तिथियाँ एवं फीस विवरण ::
ऑनलाइन आवेदन शुरू :: 09 August 2024
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि :: 07 September 2024
भुगतान की अंतिम तिथि :: 07 September 2024
संशोधन तिथि ::
परीक्षा तिथि :: 25 – 27
सामान्य/ EWS :: 400 रूपए
MBC/OBC :: 400 रूपए
ST/SC :: 400 रूपए
सभी वर्ग की महिलाऐं :: 400 रूपए
भुगतान का प्रकार :: ऑनलाइन ईमित्र, डेबिट कार्ड, UPI द्वारा कर सकते हैं |

शैक्षणिक योग्यता ::

किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास |

अंतिम साल में पढाई वाला स्टूडेंट भी परीक्षा में शामिल हो सकता है (शर्ते लागु/ विज्ञप्ति)

आयु सीमा विवरण ::

निम्नतम आयु :: 18 वर्ष

अधिकतम आयु :: 40 वर्ष

आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार होगी | आयु में छुट के लिए विज्ञप्ति देखें |

ये भी पढ़ें :: IBPS की भर्ती 2024

समान पात्रता परीक्षा (CET) (स्नातक स्तर) 2024 किन-किन पदों और सेवाएँ के लिए वेध रहेगी ::

क्रम संख्या सेवा का नाम पद का नाम
1.राजस्थान होम गार्ड अधीनस्थ सेवा प्लाटून कमांडर
2.राजस्थान अभियांत्रिकी अधीनस्थ सिचाई सेवा 1. जिलेदार
2. पटवारी
3.राजस्थान अधीनस्थ लेखा सेवा कनिष्ट लेखाकार
4.राजस्थान राजस्व लेखा अधीनस्थ सेवा तहसील राजस्व लेखाकार
5.राजस्थान महिला अधिकारिता अधीनस्थ सेवा पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता)
6.राजस्थान एकीकृत बाल विकास अधीनस्थ सेवा पर्यवेक्षक
7.राजस्थान कारागार अधीनस्थ सेवाउप-जेलर
8.राजस्थान समाज कल्याण अधीनस्थ सेवा छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-II
9.राजस्थान राजस्व अधीनस्थ सेवा पटवारी
10.राजस्थान पंचायती राज ग्राम विकास अधिकारी
11.राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड (सेवा)कनिष्ठ लेखाकार

समान पात्रता परीक्षा (CET) का फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें ?

  • सबसे पहले आपको www.sso.rajasthan.gov.in अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • फिर आपको ऑफिसियल नोटिफेशन पढना होगा |
  • फिर आपको SSO ID को लॉग इन करना होगा | यूजरनाम और पासवर्ड से
  • उसके बाद आपको apply online लिंक पे क्लिक करना होगा |
  • पूरी जानकारी स्टेप बी स्टेप देखने के लिए विडियो देखें |

CET फॉर्म आने वाले जरुरी लिंक्स एवं यूआरएल ::

ऑनलाइन आवेदन यहाँ क्लिक करें
अन्य राज्य हेतु स्टूडेंट फॉर्म अप्लाई क्लिक
विज्ञप्ति पीडीएफ यहाँ से देखें
whatsapp पर जुड़ें और सबसे पहले जानकारी प्राप्त करें यहाँ से जुड़ें
अधिकारिक वेबसाइट https://rssb.rajasthan.gov.in/
अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *