राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती 2025: अंतिम तिथि , 803 पद,योग्यता

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राज्य के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है। बोर्ड ने हाल ही में जेल प्रहरी के 803 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। यह उन युवाओं के लिए एक शानदार मौका है जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं।

मत्वपूर्ण तिथियाँ शुल्क विवरण
ऑनलाइन आवेदन शुरू :- 24 दिसंबर 2024
अंतिम तिथि :- 22 जनवरी 2025
भुगतान की अंतिम तिथि :- 22 जनवरी 2025
फॉर्म संशोधन की तिथि :-
प्रवेश पत्र :-
परीक्षा तिथि :- 9, 10 और 12 अप्रैल 2025
सामान्य/EWS/OBC : 600/-
OBC/MBC : 400/-
SC/ST : 400/-
सभी वर्ग की महिलाऐं : 400/-
भुगतान प्रकार :- इस फॉर्म का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग,UPI द्वारा किया जायेगा |

RSMSSB जेल प्रहरी भर्ती 2025 : सम्पूर्ण जानकारी

आयु सीमा विवरण ::

निम्नतम 18 वर्ष
अधिकतम 26 वर्ष
छुट विज्ञप्ति देखें

शैक्षणिक योग्यता ::

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है।

शारीरक दक्षता परीक्षा शारीरक मापदंड परीक्षा ::

नाम पुरुष महिलाऐं
दौड़ 5 KM / 25 Minute5 KM / 35 Minute
ऊँचाई न्यूनतम 168 से. मी. 152 से. मी.
सीना 81 – 86 से. मी.लागु नहीं
वजन लागु नहीं 47.5 kg

हस्ताक्षर और सिग्नचर निर्देश :-

फोटो सिग्नचर
1. फोटो हाल का खींचा ही लगाए |
2. फोटो का बैकग्राउंड हल्के रंग का होना चाहिए |
3. फोटो का साइज कम से कम 18 केबी एवं अधिकतम 50 केबी तक ही हो
1.सिग्नेचर नील पेन के होने चाहिए |
2. हस्ताक्षर सादा या सफ़ेद कागज पर ही करें |
2. सिग्नेचर का साइज 10 केबी से 20 केबी के बीच का होना चाहिए |

राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें ?

इच्छुक उम्मीदवार RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ लें।

ऑनलाइन फॉर्म में काम आने वाले लिंक्स एवं यूआरएल :-
ऑनलाइन आवेदन यहाँ से फॉर्म भरें
अधिकारिक विज्ञप्ति यहाँ से देखें
हमसे फेसबुक पर फॉलो करें FACEBOOK
अपने WhatsApp पर रोज रोजगार ख़बर पाए WhatsApp
X पर फॉलो करें यहाँ से जुड़े
अधिकारिक वेबसाइट यहाँ से जाएँ

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *