BSTC फॉर्म में संशोधन करने हेतु विज्ञप्ति जारी

अगर आपने BSTC का फॉर्म भरा था और परीक्षा दी थी तो आपके लिए एक नोटिफेशन जारी किया हैं | तो अगर आपने परीक्षा दी थी और आप परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे है तो उससे पहले आपको अपना फॉर्म चैक करना चाहिए |

क्योकि कई ईमित्र या स्वयं छात्र फॉर्म भरते समय कुछ न कुछ गड़बड़ कर देते है मतलब गलत जानकारी टाइप कर देते है जिसकी वजह से आपके BSTC कोलेज प्रवेश में परेशानी आती हैं |

bstc website title and cover image

इस लिए अब वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय ने एक नोटिफेशन जारी किया है जिसमें बताया गया है की आप अपने फॉर्म में से कुछ गलती को सुधार या संशोधन कर सकते हैं | जिसको नीचे विस्तार से बताया गया हैं |

मत्वपूर्ण तिथियाँ एवं शल्क विवरण ::

मत्वपूर्ण तिथियाँ शुल्क विवरण
फॉर्म संशोधन शुरू :: 11 जुलाई 2024

फॉर्म संशोधन अंतिम तिथि :: 13/07/2024
संशोधन शुल्क :: 100 रूपए

भुगतान :: ईमित्र या ऑनलाइन UPI इत्यादी से

BSTC अलॉटमेंट लेटर जारी 2023 | BSTC Allotment Latter 2024

BSTC फॉर्म में क्या संशोधन कर सकते हैं ?

ऑनलाइन फॉर्म में जेंडर, कैटेगरी और जन्म तिथि का ही सुधार कर सकते हैं | नाम या पिता नाम सही नहीं कर सकते है जिसका शुल्क 100 रूपए है |

BSTC का रिजल्ट कब आएगा ?

बीएसटीएस रिजल्ट जुलाई महीने के लास्ट वीक तक जारी हो जायेगा |

मत्वपूर्ण लिंक्स एवं यूआरएल ::–

फॉर्म संशोधन लिंक यहाँ क्लिक करें
whatsapp पर जुड़ें यहाँhttps://phon.pe/1wgn99ls से जुड़ें
विज्ञप्ति यहाँ से देखें
अधिकारिक वेबसाइट यहाँ से जाएँ
अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *