बृज यूनिवर्सिटी एग्जाम फॉर्म 2025 अंतिम तिथि,फीस | Brij University Exam Form

महाराजा सूरजमल ब्रिज यूनिवर्सिटी ने मुख्य परीक्षा के लिए ” बृज यूनिवर्सिटी ने एग्जाम फॉर्म 2025″ शुरू कर दिए है | तो अगर आप Brij University के स्टूडेंट है तो ये जानकारी आपके लिए हैं | Brij University Exam Form Start Now 2025

यहाँ पे हमने स्टूडेंट के लिए सभी जानकारी देने की कोशिश की है जैसे फॉर्म भरने की अंतिम तिथि, शुल्क विवरण, डॉक्यूमेंट लिस्ट, ऑनलाइन फॉर्म भरने का लिंक इत्यादी जानकारी शेयर की है तो क्रप्या ध्यान से पढ़ें :-

महाराजा सूरजमल बृज यूनिवर्सिटी
बृज यूनिवर्सिटी एग्जाम फॉर्म 2025
MSBU Exam Form शुरू 2025

Brij University UG And PG Exam Form 2025
www.sarkariround.com
मत्वपूर्ण तिथियाँ :-

आवेदन शुरू तिथि :: 10 मार्च 2025
अंतिम तिथि :: 17 मार्च 2025

प्रवेश पत्र :: जारी होने पर
परीक्षा तिथि :: इंतजार करें
|
शुल्क विवरण :-

सामान्य/ EWS : शुल्क नोटिफिकेशन देखें
OBC/MBC : शुल्क नोटिफिकेशन देखें
SC/ST :शुल्क नोटिफिकेशन देखें

BA PART -III Fees 2900 ( बिना प्रेक्टिकल विषय के )
BA PART – III Fees 3000 ( प्रेक्टिकल विषय के साथ )

सभी वर्ग की महिलाएँ :शुल्क नोटिफिकेशन देखें
नोट :- नीचे नोटिफिकेशन बार में देखें ::::::::::
बृज यूनिवर्सिटी एग्जाम फॉर्म भरने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट लिस्ट :-

1. आधार कार्ड
2. ABC ID कार्ड
3. 10+2 मार्कशीट
4. अंतिम कक्षा पास मार्कशीट
5. फोटो और हस्ताक्षर
Exam फॉर्म क्लास :-

BA/B.COM/B.Sc
MA/M.COM/M.Sc
बृज यूनिवर्सिटी का परीक्षा फॉर्म कैसे भरें ?

>सबसे पहले तो इसकी अधिकारक वेबसाइट पर जाएँ
>यहाँ पर अपनी क्लास चुने |
>अब अपना विवरण टाइप करें सही -सही |
>अब अपना फोटो और सिग्नचर अपलोड करें
>अब अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करें |
>अब अपना कॉलेज चुनें |
>अब अपनी सभी भरी गई जानकारी की जाँच करें
>अब सबमिट पर क्लिक कर दें
स्टेप@2
>अब आपको फीस दिखेगी तो अपनी फीस पे करें ऑनलाइन |
>इसके बाद आपका फॉर्म आ जायेगा उसको प्रिंट करके विश्वविद्यालय में जमा करा दें |
Maharaja Surajmal Brij University Exam Form Start 2025
मत्वपूर्ण लिंक्स एवं यूआरएल :–
ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म लिंक यहाँ क्लिक करें
शुल्क नोटिफिकेशन(फीस)यहाँ से देखें
तिथि बढ़ने का नोटिफिकेशन(सेमेस्टर)यहाँ से देखें
अधिकारिक विज्ञप्ति यहाँ से देखें
अधिकारिक वेबसाइट यहाँ से जाएँ
हमारे WhatsApp से जुड़ें और सबसे पहले ख़बर पाएं यहाँ से जुड़ें

बृज यूनिवर्सिटी एग्जाम फॉर्म 2025 अंतिम तिथि,फीस | Brij University Exam Form

brij university exam form cover image

प्रश्न : Brij University Exam फॉर्म की Last Date क्या है ?

उत्तर – Last Date – 06 अप्रेल 2025

प्रश्न : बृज यूनिवर्सिटी के एग्जाम फॉर्म कौनसी वेबसाइट से भरें जायेंगें |

उत्तर : इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://msbuexam.in/ हैं

प्रश्न : नॉन कॉलेज के परीक्षा फॉर्म कब भरें जायेंगें ?

उत्तर : फॉर्म 10 मार्च 2025 से शुरू हो गएँ हैं और लेट फीस के साथ 06 अप्रेल 2025 तक भरे जायेंगे |

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *