Rajasthan CET Recruitment 2024: Eligibility, Age Limit, and How to Apply

राजस्थान CET 10+2 लेवल की विज्ञप्ति जारी हो गई है। अगर आप राजस्थान में आने वाली भर्तियों की तैयारी कर रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है। राजस्थान में कई भर्ती पदों के लिए सीईटी परीक्षा पास करना जरूरी है।

Rajasthan Common Eligible Test CET Notification Out 2024 10+2 level

cet form

अगर आप राजस्थान भर्ती बोर्ड की भर्तियों के लिए फॉर्म भरना चाहते हैं, तो आपको CET का पेपर पास करना पड़ेगा। CET फॉर्म की पूरी जानकारी नीचे पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप बताई गई है, तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।

मत्वपूर्ण तिथियाँ शुल्क विवरण
ऑनलाइन आवेदन शुरू :- 02/09/2024
अंतिम तिथि :- 01/10/2024
भुगतान की अंतिम तिथि :- 01/10/2024
फॉर्म संशोधन की तिथि :-
प्रवेश पत्र :-
परीक्षा तिथि :- 23-26/10/2024
सामान्य/EWS/OBC : 600/-
OBC/MBC : 400/-
SC/ST : 400/-
सभी वर्ग की महिलाऐं : 400/-
भुगतान प्रकार :- इस फॉर्म का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग,UPI द्वारा किया जायेगा |

Rajasthan Common Eligibility Test (10+2 Level) Recruitment 2024

आयु सीमा विवरण ::

निम्नतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु 40 वर्ष
छुट आयु में छुट के लिए विज्ञप्ति देखें

शैक्षणिक योग्यता ::

किसी भी मान्यताप्राप्त विद्यालय से 10+2 पास

Rajasthan CET का पेपर किस भर्ती पदों में मान्य है ? या सीईटी का फॉर्म दे कर कौनसी भर्ती का फॉर्म भर सकते हैं ?

हस्ताक्षर और सिग्नचर निर्देश :-

फोटो सिग्नचर
1. फोटो हाल का खींचा ही लगाए |
2. फोटो का बैकग्राउंड हल्के रंग का होना चाहिए |
3. फोटो का साइज कम से कम 50 केबी एवं अधिकतम 100 केबी तक ही हो
1.सिग्नेचर नील पेन के होने चाहिए |
2. हस्ताक्षर सादा या सफ़ेद कागज पर ही करें |
2. सिग्नेचर का साइज 20 केबी से 50 केबी के बीच का होना चाहिए |

CET का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें ?

ऑनलाइन फॉर्म में काम आने वाले लिंक्स एवं यूआरएल :-
ऑनलाइन आवेदन यहाँ से फॉर्म भरें
प्रवेश पत्र डाउनलोडयहाँ से डाउनलोड करें
अधिकारिक विज्ञप्ति यहाँ से देखें
हमसे फेसबुक पर फॉलो करें FACEBOOK
अपने WhatsApp पर रोज रोजगार ख़बर पाए WhatsApp
X पर फॉलो करें यहाँ से जुड़े
अधिकारिक वेबसाइट यहाँ से जाएँ
अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *